Monday, 30 September 2019

When Big B Met SB!


 
Veteran singer Sudesh Bhosale recently met Superstar Amitabh Bachchan for a tete-a-tete at the actor’s office, Janak, in Juhu. Expressed Sudesh Bhosale, “Meeting Amit ji once again was nothing short of pleasure... As such, we always keep meeting each other at shows and events, but it has been after many moons that I had the chance to sit and talk to Amit ji at length.”
 
For the uninitiated, Sudesh Bhosale is the inimitable Voice of Amitabh Bachchan, with one too many chartbusters like Jumma Chumma, Sona Sona, Say Shava Shava, Meri Makhna -- the list goes on!

Amitabh Bachchan, who is humility personified, actually wishes the singer on his birthday, at 12:01, every year, making the birthday most memorable for melodious Bhosale!

It is a lesser known fact that Sudesh Bhosale is the son of veteran poster artist, the Late NR Bhosle, and has a penchant for art and sketching since his school days. In fact, the singer gifted Big B sketches of him that he had created. The Superstar appreciated the gesture as the duo chatted about life and times over decades. Says a visibly touched Sudesh Bhosale, “these are moments I’d cherish for life.” Indeed!

Friday, 27 September 2019

लोगों को जोड़ने की कोशिश विश्व बधिर दिवस से पहले जोश फ़ाउंडेशन और मिठीबाई कॉलेज के‌ छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।



ग़ैर-सरकारी संस्था जोश फ़ाउंडेशन के  प्रमुख जयंत गांधी व ऑडियोलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट देवांगी दलाल ने एसवीकेएम मिठीबाई कॉलेज द्वारा आयोजित किये जानेवाले व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखनेवाले इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षितिज के साथ साझेदारी करते हुए विश्व बधिर दिवस से पहले बधिर लोगों की तरफ़ मदद का हाथ बढ़ाया।

इस अनूठी किस्म की पहल के दौरान जोश फाऊंडेशन और सामान्य छात्रों ने हाथों में हाथ डालकर एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया, जिसका मक़सद बधिर लोगों के प्रति सद्भावना दर्शाना और समाज में समानता की ज़रूरत को रेखांकित करना था। इस विशेष कार्यक्रम में कुल ४०० छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्शायी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के १५० बधिर बच्चे भी शामिल हुए।

देवांगी दलाल और जोश फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा  हियरिंग एड बच्चों के बीच बांटे गये, जिनकी कुल कीमत १० लाख रुपये थी। इस कार्यक्रम का आयोजन विले पार्ले स्थित जशोदा रंग मंदिर में किया गया था।

ग़ौरतलब है कि अभिनेता जॉनी लीवर और रोहित रॉय ने पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराते हुए इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग देने का प्रण भी लिया। उल्लेखनीय है कि यहां पर बच्चों और सेलिब्रिटीज़ को योग करते हुए और बाद में स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ उठाते हुए भी देखा गया।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि बधिर होना एक ऐसी अवस्था है, जहां लोग आंशिक रूप से या फिर बिल्कुल भी सुनने की हालत में नहीं होते हैं। भारत में बड़ी तादाद में बधिर लोग रहते हैं और देश में ऐसे बच्चों की संख्या तकरीबन २० लाख है।
ऐसे नेक मक़सद रखनेवाले कार्यक्रमों को यूं ही लोगों का ख़ूब सहयोग प्राप्त होता रहे, यही हमारी कामना!

एक सौंदर्य प्रतियोगिता, जो है सबसे अलग!

महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 2019 एक बार अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है,‌ जिसके फ़िनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी.
फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बॉलरूम में किया गया था. इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को. इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है. इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है. अर्चना कहती हैं, "इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है. फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन का मक़सद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है."
राबिया ने कहा, "ख़ुद पर यकीन रखो. आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो." उधर अर्चना का कहना है, "आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो. दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए. आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं,‌ जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा."
इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. भारी दिल से अर्चना और राबिया ने कहा, "हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं." इस कार्यक्रम को होस्ट किया था सिमरन आहूजा ने‌.
उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे.
इतना ही नहीं, विजेताओं और बाक़ी फ़ाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा. समाज के लिए रोल मॉडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा.    

Thursday, 26 September 2019

रीना नाईक की भक्तिमय कलाकृतियों 'ब्रास इम्प्रेशन्स' की अनूठी प्रदर्शनी


मुंबई के प्रख्यात नेहरू सेन्टर आर्ट गॅलरी में आयोजित कलाकार रीना नाईक की अद्भुत कला कि में ज्येष्ठ शास्त्रीय म्यूजिशन तौफ़ीक कुरेशी मुख्य अतिथि तौर पर और भरत दाभोलकर, गायिका मधुश्री, रॉबी बादल,अर्झन खंबाट्टा,अभिनेत्री रेहा खान,ऑडिओलॉजिस्ट -स्पीच थेरपिस्ट देवांगी दलाल, अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, गीतिका वर्दे  कुरेशी,अमेया नाईक,  गौतम पाटोळे, अमर संघम इन्होने भी यहां पर अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज़ करायी। जोश फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी में शिरकत की।


 ब्रास का रंग और सकी आकृतियों ने हमेशा से ही रीना नाईक को आकर्षित किया है। रीना ने ईश्वरीय शक्ति को दर्शानेवाली १४ ख़ूबसूरत कलाकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया है, जिसकी प्रदर्शनी देखने का मौका जल्द ही सभी को मिलेगा। दूसरे शब्दों में रीना नाईक द्वारा पेश किये जा रहे 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आपके दिलों में एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब साबित होगा।

बांसुरी बजाते हुए कृष्ण, कालिया नाग  के सिर पर खड़े युवा गोविंदा, शंख में विराजमान गणेश, गुलाब की पंखुड़ियां उनकी भक्तिमय कलाकृतियों का अभिन्न अंग हैं। ये कहना कतई ग़लत नहीं होगा कि रीना नाईक के कैनवस पर ईश्वर जीवित हो उठते हैं।

रीना आर्टदेश फाउंडेशन के साथ सीईओ के रूप में काम करने के साथ वह कलाकार प्रोत्साहित कर और कला की विरासत को आगे ले जा रही है। वे सरकारी विकास परियोजनाओं में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं। रीना कहती हैं, "मुझे ब्रास का रंग और उसकी आकृतियां बहुत पसंद हैं। ये एक बेहद पवित्र किस्म का धातु है और उसकी बनीं आकृतियां अमर हो जाने का माद्दा रखती हैं। ये कलाकृतियां हमारे द्वारा पूजे जानेवाले विभिन्न भगवानों की वास्तविक झलक पेश करती हैं।" ग़ौरतलब है कि रीना एक पूर्व एचआर प्रोफ़ेशनल रह चुकीं हैं, जिन्होंने अपने दिल की सुनीं और कला के क्षेत्र में क़दम‌ रखा।"

 तैलीय रंगों के साथ हाइपर रियलिज़्म की शैली अपनाने वाली रीना कहती हैं, "ये प्रक्रिया काफ़ी आसान है। मैं कोरे कैनवस पर पेंसिंल का इस्तेमाल किये बग़ैर ब्रश का इस्तेमाल करती हूं।" उनका कहना है कि वो बस भगवान द्वारा बख़्शे गये हुनर का इस्तेमाल कर रही हैं। वो कहती हैं, "मैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बहने देती हूं और उसे कैनवस पर उतार देती हूं। मैं बस इतना करती हूं कि मेरा रास्ता बिल्कुल सही हो।" किसी कलाकृति की डिटेलिंग के मुताबिक उसे पूरा करने में १५ महीने तक का समय लग जाता है।

रीना का ये सफ़र इतना आसान नहीं था। एक हादसे का शिकार होने के बाद वो कार्पल टनल सिन्ड्रोम का शिकार हो गयीं और ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें अपने दायें हाथ का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। रीना कहती हैं, "मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कला के क्षेत्र में मेरा करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया है। कुछ महीनों की थेरेपी के बाद मैं ठीक हो गयी और मैंने फिर से चित्र बनाने की शुरुआत कर दी।" ख़राब तबीयत और बार-बार अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बावजूद उन्होंने इस प्रदर्शनी में दिखाये जानेवाले १५ में से १४ कलाकृतियां पूरी करने में कामयाबी पायी।

बता दें कि रीना नाईक आर्टदेश फ़ाउंडेशन से बतौर सीईओ जुड़ी हुईं हैं और जो तमाम कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को प्रमोट करने में यकीन रखती हैं।

आपको इस अनूठी प्रदर्शनी में ज़रूर शिरकत करनी चाहिए, जहां आपको ब्रास से बनीं भगवान की मूर्तियों की वास्तविक झलक पेश करनेवाले तैल चित्रों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आर्टिस्ट रीना नाईक की पहली सोलो प्रदर्शनी है, जिसके जरिए उनके १४ पेंटिग्स का‌ मुज़ाहिरा किया जायेगा। यकीनन, ये एक देखने लायक प्रदर्शनी है! यह प्रदर्शनी अन्य कलाप्रेमियोकें लिये ३० सितंबर तक खुली रहेगी।  

Wednesday, 18 September 2019

अस्लम खान के नये म्युजिक वीडियो 'फिट्टे मुँह' में दिखेंगे विन राणा और अँजेला क्रिस्लिंझकी

ईश्ना प्रोडकशन्स अँड इंटरटेंनमेंट प्रस्तुत हिंदी-पंजाबी हिपहॉप फ्युजन शैली के नये गीत 'फिट्टे मुँहके साथ फिर एक बार 'नयी पडोसन', 'वेलकम बॅक', 'रफूचक्करऔर सोनी सब शो 'दिल दे के देखोप्रसिद्धी प्राप्त अस्लम खान ने वापसी की है  इस गाने की निर्माता  अनुराधा सिंह और सह निर्माता है प्रितेश झटाकिया। इस म्यूजिक वीडियो का प्रोडक्शन दानिश काक के फ्यूजन इव्हेंट प्लानिंग के तहत  हुआ है।

पुरस्कार प्राप्त गायिका और 'पल्लो लटकेफेम ज्योतिका तंगरी के साथ इंडो-कॅनेडियन हिप-हॉप सेन्सेशन इश्क बेक्टर ने इस गाने को गाया  है। डीएच हार्मोनी ने 'फिट्टे मुँहको संगीत दिया है। इस म्यूजिक व्हिडिओ में भारतीय अभिनेता-मॉडेल ‘१९२१’ फेम अँजेला क्रिस्लिंझकी लोकप्रिय टीव्ही स्टार विन राणा के साथ इस गाने में जलवे बिखेरते हुयी दिखेंगी।  स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले 'महाभारतऔर 'एक हसीना थीजैसे शो के साथ अपने हुनर का परचम लेहराने के बाद विन राणा फ़िलहाल ज़ी टीवी चैनल पर 'कुमकुम भाग्यमें पूरब खन्ना की भूमिका और कलर्स टीवी के 'कवच महाशिवरात्रिमें एक अलौकिक थ्रिलर में कपिल की भूमिका में दर्शको को एंटरटेंट कर रहे हैं।
अँजेला क्रिस्लिंझकी और विन राणा के साथ काम  करने का अनुभव साझा करते हुए अस्लम खान ने कहा, “इस गाने को सिर्फ अँजेला और विन की ही ज़रूरत थी। इसमें उन्होंने बेहद अच्छा काम किया है। ये एक अद्भुत अनुभव था।
'फिटे मुहयह अस्लम खान का छब्बीसवा डीरेक्टेड वेंचर हैं। एक निर्देशक के रूप में उनकी उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर और कैमरे के सामने और पीछे काम करने के बारे अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “ मेरा पिछला निर्देशित गाना 'अधूरे अधूरेएक चार्टबस्टर साबित हुआ था। साथ हीऑन-कैमरा और ऑफ-कैमरा दोनों बिट्स में काम करने का अनुभव शानदार रहा   एक अभिनेता के रूप मेंमुझे पता है कि एक निर्देशक को सभी बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता हैऔर मैं इसे बहुत सावधानी के साथ पूरा करता हूं। "अंत मेंएक मशहूर कहावत को साझा करते हुए कहा," अंत भला तो सब भला।"

Friday, 13 September 2019

Immortal Milo Na Tum is a sure shot chartbuster – Govinda


With the whole new music remake scene taking over, the latest music video remake on the block is Hitendra Kapopara’s Milo Na Tum, sung and composed by Gajendra Verma, also starring the singer-composer along with actor Tina Ahuja. Tina’s father, superstar Govinda made his presence felt to support his daughter’s latest project!

Govinda avers, “Apart from Tina, I knew singer-composer Gajendra Verma, director Aman Prajapat and producer Hitendra Kapopara from before. I knew that the project will be a good one. But, I admit, when I saw the video, I was floored. Milo Na Tum is diametrically different from the albums you see on the television today. Most of them are so similar that they could well belong to the same family. 


Milo Na Tum is an immortal classic with evergreen lyrics and a sure shot chartbuster. The video is international. The performance is good and the song and composition grows on you. Hitendra Kapopara has not scrounged on the budgets. He has also styled project very well, and the styling comes across effortlessly. Tina looks very good and has performed very well. I am not saying this just as a father.”

It is not an unknown fact that Govinda has been a part of the film fraternity for over three decades. He has also worked with the who’s who of the industry. All these experiences have helped him in his career. I only involve myself with quality projects, says the superstar as he eagerly looks forward to the success of Milo Na Tum…

Tuesday, 10 September 2019

DIFFERENT STROKES! NEETU CHANDRA, PREETI JHANGIANI, PARVIN DABAS & TINA AHUJA INAUGURATE NOTED ARTIST SANJUKTA ARUN’S SHOW IN AID OF CPAA


As she sits by her window, the sea simply waves to her. Cresting on the soothing sound of the waves, Sanjukta Arun’s works captures the myriad moods of Nature on to the blank canvases, bringing to life, the brilliant blooms, the unstoppable waves, the green covers… Sanjukta captures the essence of life emerging from the sea’s love-play with the skyscrapers in her latest exhibition, Sangam, which also happens to be her 45th exhibition across India and the globe.
The inauguration of Sanjukta Arun’s show saw a bevy of celebrities and artists who walked in to cheer the noted artist and the children from CPAA. Actors Neetu Chandra, Preeti Jhangiani, Parvin Dabas and Tina Ahuja, Audiologist-Speech Therapist Devangi Dalal, Anita Peter of CPAA, lensman Pradeep Chandra, artists Padmanabh Bendre, Devyani Parikh, Madhusudan Kumar, Ami Patel and Amisha Mehta among others were spotted at the do. Children from CPAA, between the ages of 8 to 14, were involved in a unique workshop, prior to the inauguration, where Sanjukta Arun was seen guiding the brave-hearts on how to unleash their imagination on canvas through sketch and colours. It was a treat to watch the children at work, against a backdrop of 16 large format works by Sanjukta, created with multiple layers of brush strokes, knife work, stippling work and texture. Interestingly, the proceeds from Sangam will go towards the well-being of children from Cancer Patients Aid Association [CPAA].

Monday, 9 September 2019

पाइपिंग हॉट रेस्ट्रो बार में 'मिलो न तुम' के लॉन्च के मौके पर मीडिया से रू-ब-रू हुए सुपरस्टार गोविंदा, टीना आहूजा, कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा



नये-नवेले मल्टी-स्पेशियालिटी रेस्टो-बार पाइपिंग हॉट ने अभिनेत्री टीना आहूजा, सिंगर/कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा, सबके चहेते गोविंदा, म्यूज़िक वीडियो डायरेक्टर अमन प्रजापत को शानदार अंदाज में होस्ट किया, जहां सभी ने बेहतरीन किस्म के रीमेक गाने 'मिलो न तुम' को लेकर मीडिया से बात की। इस गाने में सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ख़ुद गजेंद्र वर्मा के अपोज़िट  एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी!

इस बेहतरीन वेन्यू में सभी मेहमानों और प्रेस के लोगों को अन्य व्यंजनों के अलावा स्वादिष्ट स्नैक्स और वेलकम ड्रिंक का स्वाद चखने को मिला। आजकल गानों के रीमेक का चलन काफ़ी बढ़ गया है। इसी कड़ी में अब डायमंड जुबली हिट फ़िल्म 'हीर रांझा' के एक गाने का नाम भी जुड़ गया है। 'मिलो न तुम' का निर्माण किया है हितेंद्र कपोपरा ने जबकि इसे रीकम्पोज़ किया और गाया है गजेंद्र वर्मा ने। सऊदी अरब के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किये गये 'मिलो न तुम' वीडियो का निर्देशन किया है अमन प्रजापत ने। उल्लेखनीय है कि कास्ट और क्रू के लिए इस गाने की‌ शूटिंग करना बेहद ख़ुशनुमां अनुभव साबित हुआ।

शूट के लोकेशन पर मौजूद रहकर अपनी बेटी टीना आहूजा का हौसलाअफ़जाई करने पहुंचे गोविंदा ने कहा, "ये मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मुझे अपनी बेटी को इतने शानदार अंदाज़ में शूटिंग करते देखने का मौका मिला। पूरी टीम की तरह ही इस वीडियो के लिए उसने भी काफ़ी मशक़्क़त की है, जिसका नतीजा सबके सामने है।"

इससे बड़ी बात भला और क्या हो सकती है कि कम्पोज़र ख़ुद ही लूप पर हो! बेहद उत्साहित नज़र आ रहे गजेंद्र वर्मा ने आगे कहा, "मुझे अपने ही गाने से इश्क़ हो गया है, जिसे मैंने लूप पर रखा हुआ है। टीना जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था।" वहीं टीना ने कहा, "रेगिस्तान में शूटिंग करना इतना आसान काम नहीं होता है, मगर जब आप देखते हैं कि आपके गाने पर विभिन्न देशों के लोग थिरक रहे हैं, तो आप में भी जोश भर जाता है।"

पाइपिंग हॉट रेस्तरां विले पार्ले में स्थित है, जो इस गाने के लॉन्च के लिए एक उत्तम वेन्यू साबित हुआ। इस रेस्तरां की ख़ासियत है कि यहां शहर की तमाम ख़ासियतों के मुताबिक व्यंजनों का सेवन किया जा सकता है। यहां इंडियन, पैन एशियन और कॉन्टीनेंटल फ़ूड के अलावा मुम्बईकरों की फ़ेवरिट और मुंह में पानी लानेवाली स्वादिष्ट पाव-भाजी फॉन्डू, वड़ा-पाव फॉन्डू आदि भी उपलब्ध हैं। नॉन-वेजीटेरियन लोगों के लिए यहां पर कीमा-पाव फॉन्डू भी मिलता है।

स्वादिष्ट खान-पान और जश्न के बीच हितेंद्र कपोपारा ने कहा, "मक़सद इस गाने को एक अलग आयाम देना था, इसका ऑडियो पहले से ही सुपरहिट है। ऐसे में हम चाहते थे कि इसका वीडियो भी उतना ही शानदार बने। यही वजह है कि हमने लोकेशन के तौर पर दुबई को चुना। गजेंद्र किसी रॉकस्टार से कम‌ नहीं है और टीना में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आज की तारीख़ में रीमेक्स को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोगों पर उनका प्रभाव भी जबर्दस्त होता है।"
वरिष्ठ गायिका आशा भोसले ने अपने परिवार और प्रशंसकों के साथ दुबई में अपना ८६ वां जन्मदिन मनाया। विशेष रूप से उन्होंने १७
साल के अंतराल के बाद अपना जन्मदिन मनाया उनके जन्मदिन पर उनकी इच्छा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूँ कि दुनिया के सब गरीब अमीर बन जाएँ!" इसके संबंधित चित्र देखें।