जहां पर सिंगर मधुश्री भी वहां पर खास अतिथि बनकर आयी थी। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आरती वंदना भी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और भगत सिंह कोश्यारी के साथ मधुश्री ने भी बप्पा की आरती की और मंगल भविष्य की कामना की। खास धनंजय सावलकर टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी खास आरती के लिए वहाँ पहुँचे। इसके अलावा एक्टर दिलीप ताहिल,अदिति गोवित्रिकर,टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा, दिनेश शाह,विनायक प्रभु,रोबी बादल, सतीश व्यास,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,डॉ रमानी सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने बप्पा के अंतिम विदाई के पहले पूजा अर्चना की।
Friday, 16 September 2022
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ,डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नीस और टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा के साथ गायिका मधुश्री ने की गणेश आरती ! फिल्मी जगत के नामी सितारों ने भी किया राजनीतिक हस्तियों के साथ विसर्जन के पहले गणराज की आरती !
जहां पर सिंगर मधुश्री भी वहां पर खास अतिथि बनकर आयी थी। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आरती वंदना भी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और भगत सिंह कोश्यारी के साथ मधुश्री ने भी बप्पा की आरती की और मंगल भविष्य की कामना की। खास धनंजय सावलकर टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी खास आरती के लिए वहाँ पहुँचे। इसके अलावा एक्टर दिलीप ताहिल,अदिति गोवित्रिकर,टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा, दिनेश शाह,विनायक प्रभु,रोबी बादल, सतीश व्यास,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,डॉ रमानी सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने बप्पा के अंतिम विदाई के पहले पूजा अर्चना की।
Thursday, 8 September 2022
CINTAA ने आयोजित की ,एक्टर लिलिपुट की मास्टरक्लास , जहाँ उन्होंने सिखाई अभिनय की बारीकियां
मास्टरक्लास के दौरान, लिलिपुट ने अभिनय के लिए अपनी दीवानगी बयान की, जो उनके स्कूल के वर्षों में गया में शुरू हुआ, कैसे उन्होंने उस जुनून को अपनी यात्रा में मार्गदर्शन करने दिया,जो उनके पूरे करियर में प्रेरणाएँ थीं और इंडस्ट्री में भी जो बदलाव हुए हैं उस बारें में उन्होंने बात की।
इसके बाद उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और छोटी सी कहानियों के बारे में बताया जो शायद आगे चलकर महत्वाकांक्षी अभिनेता अपने करियर में उस हालात से गुजरेंगे। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे उनके बौनेपन ने उन्हें मजबूत बनाया, क्योंकि उन्हें उस भेदभाव पर हँसना पड़ा तांकि उस बीच रहकर वो आराम से कार्य कर सके। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में यह बात महसूस की थी कि शारीरिक रूप से विकलांग किरदार करना आसान हैं उदाहरण के लिए लंगड़ा या अंधे का रोल करना , लेकिन बौनापन कोई ऐसी चीज नहीं है जिसकी नकल एक सक्षम व्यक्ति इतनी आसानी से कर सकता है, क्योंकि ये कोई वास्तविक विकलांगता नहीं है। बस एक छोटा सा कद हैं। फिर उन्होंने दर्शकों को, सभी अभिनेताओं और इच्छुक अभिनेताओं को एक दिए गए दृश्य को करने के लिए कहा, और उन्हें सभी को सलाह दी कि कैसे खुद को और अधिक स्पष्ट रूप से महसूस किया जाए जब आप अभिनय करते हैं।
यह मास्टरक्लास अंधेरी में सिंटा कार्यालय में सदस्यों टीना घई, अभय भार्गव, संजय भाटिया और सतीश वासन की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।
Friday, 2 September 2022
Roopkumar Rathod, Leslee Lewis, Kavya Jones grace Sanjukta Arun's Into The Deep at Jehangir Art Gallery
"Forget not that the earth delights to feel your bare feet and the winds long to play with your hair," says Renowned artist Sanjukta Arun whose current exhibition 'Into The Deep' is being held at the Jehangir Art Gallery, Kala Ghoda from Aug 30-Sept 5. The series on display brings to the fore the beauty and importance of Nature and the tearing need to attend to the wake up call, to save Mother Earth.
"Creating awareness about our environment is of extreme importance because it can help to minimise the damage caused due to destruction caused by industrialisation, pollution and modernisation leading to Global warming," et al reflects Sanjukta.
"My current series focuses on the beauty of nature in its myriad hues. It is time we realise that our existence totally depends on how we take care of our planet."
Sanjukta Arun's exhibition was graced by Nafisa Khorakiwala, Dr Habil Khorakiwala, Roopkumar Rathod, Vijay Darda, Leslee Lewis, Kavya Jones, Dr Aneel Kashi Murarka, Prithvi Soni, Padmanabh Bendre, Rajendra Patil, Vinod Sharma, Ajoykant Ruia, Arun Arora, Vijay Lazarus, Nayana Kanodia, Vijay Kalantri, Rupa Naik, Papiya Das, Banamali Das, Suniti Kukarni, Renu Arya and many more.